IPL 2019: KL Rahul Becomes Shahrukh Khan during LIVE match . KL Rahul revealed that his friends have been making fun of me for his celebration after he dismissed Steve Smith in Kings XI Punjab's IPL 2019 opener against Rajasthan Royals. Rahul caught a blinder to send back Steve Smith, something that changed the complexion of the match.
क्यों लोग शाहरुख खान का ताना देकर बना रहे केएल राहुल का मजाक ? केएल राहुल ने महत्वपूर्ण क्षणों में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ स्टीवन स्मिथ का एक शानदार कैच किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने इस कैच को करने के बाद अपने दोनों हाथ को हवा में रखा था और अपने कैच का जश्न मनाया था. हालाँकि, अब उन्होंने उन्होंने अपने एक बयान में बताया है, कि इस कैच के सेलिब्रेशन का उनके दोस्त मजाक उड़ा रहे हैं.
#KLRahul #ShahRukhKhan #StivenSmith #KLRahulCatch #RajasthaRoyals